ईवीएम के विरोध में 10 मार्च को कल्याण में बड़ा आंदोलन

Spread the love

ईवीएम के विरोध में 10 मार्च को कल्याण में बड़ा आंदोलन

सुप्रीम कोर्ट के वकील और विरोधी दल होंगे शामिल

पैदल मार्च में हजारों की भीड़ जुटने की आशंका

आकीब शेख

कल्याण – ईवीएम मशीन के विरोध में सोमवार 11 मार्च को कल्याण में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कल्याण पश्चिम के डॉ.बाबासाहब भीमराव आंबेडकर उद्यान से विरोध मार्च निकाला जाएगा। यह मोर्चा तहसीलदार कार्यालय, शिवाजी चौक, खड़कपाड़ा से होते हुए वायले नगर के प्रांत कार्यालय पर पहुंचेगा। बतादें कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप कर विभिन्न विरोधी दल और संगठनों ने ईवीएम का खुलकर विरोध किया है। आगामी लोकसभा चुनाव में बैलेट पेपर से वोटिंग करने की मांग आंदोलनकर्ताओं की है। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे वकील बीजी बनसोडे, वीडी सपकाले, मिलिंद नारनवरे ने बताया कि मोर्चे में पूर्व न्यायाधीश बीजी कोलसे पाटील, सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह, महमूद प्राचा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम, रिपाई सेक्युलर के अध्यक्ष शाम गायकवाड इत्यादि मान्यवर शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि मोर्चे में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) बीएसपी, बीआरएसपी, भारतीय कामगार पार्टी, संभाजी ब्रिगेड आदि विविध विरोधी दलों का भी सहयोग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon