डबल मर्डर से दहला पालघर : दलदल में छिपा साइको किलर आखिरकार पकड़ा गया

Spread the love

डबल मर्डर से दहला पालघर : दलदल में छिपा साइको किलर आखिरकार पकड़ा गया

सनकी शख्स ने दो बुजुर्गों को दी खौफनाक मौत

अजहर शेख 

पालघर ; पालघर जिले में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। यहां एक शख्स ने दो बुजुर्ग की कुदाल से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसने एक और शख्स के घर पर हमला किया था। आरोपी के साइको किलर होने का दावा किया जा रहा है। घटना के बाद लोगो ने जब शोर गुल मचाया तो आरोपी भाग गया। बता दें कि हत्या के बाद 150 पुलिसकर्मियों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी थी। जांच में पता चला कि जंगल के तालाब में कीचड़ में छुपकर बैठा हुआ था। पुलिस ने दलदल में घुसकर हत्यारे को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, तारापुर क्षेत्र के कूड़न गांव में पिछले दो तीन दिन से एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था। ऐसे में किसी ने उसे तवज्जो नहीं दी। लेकिन, गुरुवार रात साढ़े 9 बजे युवक ने अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पर कुदाल से हमला करके उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसकी लाश के पास ही बैठा था। इसी बीच मृतक का भाई उसे खोजते हुए वहां पहुंचा तो आरोपी ने कुदाल से उसके ऊपर भी एक के बाद एक कई वार किए और उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों का नाम भीमराव पाटिल और मुकुंद पाटिल है। घटना के बाद आरोपी एक अन्य व्यक्ति के घर के बाहर भी गया और उसके दरवाजे पर कुदाल से हमला किया। दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन घर के अंदर मौजूद लोगों ने शोरगुल किया तो पास पड़ोस वाले भी पहुंचे लेकिन आरोपी अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया और गांव के बाहर एक तलाब जैसी जगह पर दलदल में छिपकर बैठ गया। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंची। जिसके बाद 150 के करीब अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तो युवक दलदल में छिपा बैठा था, जिसे पुलिस ने जबरन खींच कर बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मानसिक तौर पर उसकी विकृति की जानकारी के लिए आरोपी का मेडिकल कराया जाएगा, हत्या की असली वजह क्या है, उसकी जांच की जाएगी। वहीं गिरफ्तारी की जगह से लेकर पुलिस स्टेशन तक लोगों में भारी आक्रोश था। लोगों की भीड़ भी इकट्ठा थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लोग अफवाह न फैलाएं और न ही उसपर यकीन करें।दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon