वालीव पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गुजरात से किया गिरफ्तार

Spread the love

वालीव पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गुजरात से किया गिरफ्तार

लाखों रुपये नकदी जप्त, तीन अपराध का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपियों पर दर्ज है वालीव थाने में एफआईआर 

अजहर शेख 

वसई : वालीव पुलिस स्टेशन (मीरा भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) के अपराध जांच दस्ते ने सुरेंद्रनगर, गुजरात से लगभग 16 लाख की नकदी चोरी करने के आरोप में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने सफलता अर्जित की है। इनके पकड़े जाने से 3 अपराध का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णीमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी उमेश माने-पाटिल के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे व पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) जिलानी सय्यद के नेतृत्व में अपराध जांच दस्ते के स.पो.नि.सचिन सानप की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि,शिकायतकर्ता 14 फरवरी 2024 समय 15.30 बजे के आसपास सलमान सुपारी स्टोर्स, रेंजनाका, वसई पूर्व से रेंजनाका सिग्नल, वसई पूर्व के बीच जितेन्द्र कॉर्पोरेशन कंपनी की बजाज अप्पे गाड़ी 15,99,133 रूपये की नकदी से भरा बैग ले जा रहा था, उक्त बैग बजाज एप गाड़ी के पिछले हिस्से में ताला लगाकर रखा हुआ था, तभी किसी अज्ञात आरोपी ने चलती कार के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने वालीव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।पुलिस अधिकारी ने बताया है कि,चूंकि उक्त अपराध का आरोपी मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, वसई इलाकों में अक्सर ऐसे अपराध करता है, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी का पता लगाने के लिए अपराध जांच टीम को दिशानिर्देश दिए हैं।अपराध जांच टीम के अनुसार सी.सी.टी.वी. कैमरे के आधार पर एवं तकनीकी सहायता के आधार पर निष्पन्न कर आरोपी नितेश ऊर्फ पोया धरमशी बुटीया (36), दिलीप ऊर्फ कालीया करसन भोजीया (28) और भरत ऊर्फ मिठीया धिरु बुटीया (38) को जि.सुरेंद्रनगर, गुजरात से जाल बिछाकर हिरासत में लिया। तीनो आरोपी जिला सुरेंद्रनगर, गुजरात के रहने वाले है। जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों ने मीरा-भाइंदर, वसई-विरार इलाके में इसी तरह के कई अपराध किए हैं। यहां कमिश्नरेट में कुल 3 अपराध सामने आए हैं. उसके पास से कुल 9,05,000 रूपये नकद बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon