गोदाम का ताला तोड़कर 1 लाख 86 हजार के कॉपर वायर की चोरी

Spread the love

गोदाम का ताला तोड़कर 1 लाख 86 हजार के कॉपर वायर की चोरी

भिवंडी – तालुका स्थित राहनाल इलाके में कंपनी के बंद गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 86 हजार रुपए का कॉपर वायर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर पर चोरी का मामला दर्जकर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका अंतर्गत राहनाल इलाके में स्थित सदगुरु कंपाउंड में मुंबई निवासी कमलेश जैन का निशा इंडस्ट्रीज नामक कंपनी है। जहां से वह वायर तैयार कर उसकी ट्रेडिंग करते है।28 जनवरी को रात 12 बजे से सुबह पौने आठ बजे के दरम्यान अज्ञात चोरों ने कंपनी के गाला नंबर 5 के गोदाम में लगे ताले को तोड़कर व पतरा के रोलिंग शटर को उठाकर गोदाम में जिस गए और उसमे रखे कॉपर वायर बंडल टॉर्शन रॉड वायर के पांच बंद, यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड व तीन चांदी के अंगूठी सहित 1 लाख 86 हजार का सामान चुराकर फरार हो गए।जिसकी दूसरे दिन जानकारी होने पर गोदाम मालिक नारपोली पुलिस स्टेशन पहुंच कर अज्ञात चोरों पर चोरी का केस दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया। इस घटना के उजागर होने के बाद कंपाउंड के अन्य गोदाम मालिकों में दहशत व्याप्त है। उक्त लोगों ने उक्त क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग पुलिस महकमे से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon