भिवंडी लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस का दावा

Spread the love

भिवंडी लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस का दावा

सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे हो सकते हैं एनसीपी के प्रत्याशी

सुरेश म्हात्रे ने मंत्री कपिल पाटील पर साधा निशाना

कहा-दस सालों में जमीनी स्तर पर नहीं हुआ कोई काम

आकीब शेख

कल्याण – लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी में जहां कशमकश चल रहा है, वही भिवंडी लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने अपना दावा ठोक दिया है। शहाड के पाटीदार भवन में एक सम्मान समारोह में शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के रूप में सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा की दावेदारी का खुलकर समर्थन किया है। बतादें कि हाल ही में सुरेश उर्फ बाल्या मामा को भिवंडी लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है। हालांकि उनकी उम्मीदवारी को लेकर औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यदि उन्हें मैदान में उतारा जाता है तो वे कपिल पाटील को कड़ी टक्कर दे सकते है ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है। सम्मान समारोह में राकांपा के कल्याण जिलाध्यक्ष वंडार पाटील, कल्याण पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष संदीप देसाई, पूर्व नगरसेवक उमेश बोरगावकर, महिला जिलाध्यक्ष सारिका गायकवाड, जयराम मेहेर, अन्ना तरे, दिनेश परदेशी, स्वप्निल रोकड़े सहित एनसीपी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

भिवंडी लोकसभा में जमीनी स्तर पर नहीं हुआ कोई काम-सुरेश म्हात्रे

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाल्या मामा ने भिवंडी के सांसद एवं केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल पाटील की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने भिवंडी की बदहाल सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। 2019 में कल्याण-मुरबाड रेलवे मार्ग का भूमिपूजन हुआ, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। गांधारी पूल से सटा पैरलल पूल नहीं बना। मंत्रीजी केवल भाषण देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon