नवरात्रि को लेकर आमने-सामने शिंदे गुट और ठाकरे गुट

Spread the love

नवरात्रि को लेकर आमने-सामने शिंदे गुट और ठाकरे गुट

दुर्गाडी किले पर आयोजन के लिए दोनों गुटों ने मांगी अनुमति

किसे मिलेगी प्रशासन की तरफ से हरी झंडी?

आकीब शेख

कल्याण – दही-हांडी उत्सव के बाद नवरात्रि त्योहार को लेकर शिंदे गुट और ठाकरे गुट फिर एक बार आमने-सामने आ गए हैं। कल्याण के ऐतिहासिक दुर्गाडी किले पर नवरात्रिह उत्सव का आयोजन करने के लिए दोनों गुटों ने जिलाधिकारी और बाजारपेठ पुलिस से अनुमति मांगी है। अब यह देखना अहम होगा कि किसे इजाजत मिलती है।

बतादें कि एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट की राजनीतिक लड़ाई का असर कल्याण में हिंदू त्योहारों पर भी दिख रहा है। बीते दिनों दही-हांडी उत्सव को लेकर दोनों में जमकर राजनीति व तनातनी देखने को मिली थी। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर दही-हांडी उत्सव के आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने शिंदे गुट को अनुमति दी थी। इस निर्णय को ठाकरे गुट के शहर प्रमुख सचिन बासरे ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने पुलिस के फैसले को सही ठहराते हुए शिंदे गुट को ही इजाजत दी थी। अब नवरात्रि को लेकर भी दोनों गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल हाल ही में शिवसेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख रवि पाटील ने दुर्गाडी किले का निरीक्षण किया और बताया कि आगामी 15 से 24 अक्टूबर के बीच नवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा। वहीं शिवसेना उद्धव गुट के शहर प्रमुख सचिन बासरे ने भी दुर्गाडी किले पर नवरात्रि मनाने के लिए कलेक्टर सहित बाजारपेठ पुलिस से इजाजत मांगी है। पुलिस ने दोनों गुटों का बयान दर्ज कर लिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दुर्गाडी किले पर नवरात्रि उत्सव का आयोजन कौन करेगा। इस बीच सचिन बासरे का कहना कि अगर उन्हें अनुमति नहीं मिली तो वे फिर से कानूनी न्याय की गुहार लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon