एटीएम लूटने गये चोरों के साथ हुआ धोखा। रिपेयरिंग के चलते नहीं डाले जा रहे थे पैसे, चोरों ने एटीएम समेत सीसीटीवी भी किया छत्तीग्रस्त 

Spread the love

एटीएम लूटने गये चोरों के साथ हुआ धोखा। रिपेयरिंग के चलते नहीं डाले जा रहे थे पैसे, चोरों ने एटीएम समेत सीसीटीवी भी किया छत्तीग्रस्त 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

पालघर – पालघर के एक एटीएम में हुईं अनोखी चोरी की घटना खूब चर्चा का विषय बनी हुईं है। वास्तव में कुछ चोरों ने मिलकर एक नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ दिया, लेकिन उसमें कैश नहीं होने के चलते चकमा खा गये। पुलिस अधिकारीयों ने मामले की पुष्टि करते हुए उक्त जानकारी दी। जाँच अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना पालघर तालुका के मसवान गांव की है। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग हैरान रह गये, हालांकि स्थानीय लोगों ने इस बात पर भी ख़ुशी जताई कि अच्छा हुआ की एटीएम में पैसे नहीं थे।

मनोर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाश देर रात करीब 2 बजे एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम कियोस्क में घुस गये। उन्होंने ने न केवल एटीएम बॉक्स को तोड़ा बल्कि वहां लगे सीसीटिवि कैमरे को भी छत्तीग्रस्त कर दिया। अधिकारी ने आगे कहा कि एटीएम मशीन में कुछ तकनिकी खराबी के चलते उसकी मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण वहां पैसे नहीं डाले गये थे। इसी के चलते चोरों को बैरन लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जाँच शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon