मंदिर का सामान चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

Spread the love

मंदिर का सामान चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

2 लाख 65 हजार का माल हुआ बरामद

भिवंडी – भिवंडी तालुका पुलिस ने ग्रामीण अंचल के मंदिरों से पीतल वा तांबे व मूर्तियों को चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 2 लाख 65 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता पाई है। इसी के साथ पूछताछ के दौरान पुलिस में 3 अपराधों का भी पर्दाफाश किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को चिंचवनी स्थित हनुमान मंदिर से 70 किलो वजन का पीतल का 2 घंटा तथा 85 किलो वजन का चार पीतल का सामान मिलाकर 1 लाख 20 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया था। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर सामान लेकर चंपत हो गए थे। भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रणवीर बैस के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक किरण बलीप, पुलिस नाईक जयवंत मोरे व पुलिस शिपाई सुशिल पवार की टीम ने अथक परिश्रम कर घटनास्थल तथा मार्ग पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तथ्यों को एकत्रित किया। पुलिस टीम ने खडवली से राजकुमार रामप्रताप सोनी व अरुण रामप्रताप सोनी नामक दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से हुई पूंछतांछ में पकड़े गए आरोपियों ने भिवंडी तालुका स्थित भिनार व शाहपुर स्थित शंकर महादेव गुरुदत्त और लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोरी करने का गुनाह कबूल किया। पुलिस ने चोरों के पास से 200 किलो वजन तांबा, पीतल का घंटा, त्रिशूल जैसे पूजा का सामान व चोरी में प्रयुक्त टेम्पो सहित कुल 2 लाख 65 हजार रुपए का मुद्देमाल जप्त किया है। तालुका पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए पुलिस नाईक जयवंत मोरे व पुलिस शिपाई सुशिल पवार को पुष्पगुच्छ व नकद पारितोषिक देकर सन्मानित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon