केडीएमसी करेगी कचोरे टेकड़ी पर कार्रवाई!

Spread the love

केडीएमसी करेगी कचोरे टेकड़ी पर कार्रवाई!

भूस्खलन के डर से 140 मकानों को खाली करने की नोटिस

इर्शालवाड़ी घटना के बाद केडीएमसी अलर्ट मोड़ पर 

कल्याण – रायगड़ जिले की इर्शालवाड़ी में हुई भूस्खलन की घटना को देखते हुए केडीएमसी प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। केडीएमसी के अधीन नेतिवली और कचोरे टेकड़ी पर बसे 140 परिवारों को नोटिस जारी करने के बाद मंगलवार को महापालिका आयुक्त डॉ. भाऊसाहब दांगड़े ने कचोरे टेकड़ी का दौरा किया। बताया जाता है कि हर साल बारिश के मौसम में नेतिवली और कचोरे की पहाड़ी पर भूस्खलन की घटना होती रहती है। इसके बावजूद यहां मकानों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस साल भी बारिश के चलते यहां भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। वहीं इर्शालवाड़ी की घटना के बाद महापालिका सतर्क हो गई है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से महापालिका ने नेतिवली और कचोरे टेकड़ी पर बसे 140 मकानों को नोटिस जारी कर मकान खाली करने का आदेश दिया। वहीं 15 परिवारों का स्थानांतरण कर उन्हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया। दौरा करने के उपरांत आयुक्त दांगड़े ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से 140 परिवारों को नोटिस देकर कुछ लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था, लेकिन दिन में शिफ्ट करने के बाद रात में फिर लोग यहां आकर रह रहे हैं। आयुक्त ने लोगों को सख्त सूचना देते हुए कहा कि खुद से मकान खाली करें, या आपकी जान की सुरक्षा के लिए हमें मकानों पर कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस मौके पर आयुक्त डॉ. भाऊसाहब दांगड़े के साथ जे वार्ड की सहायक आयुक्त सविता हिले, डीसीपी सचिन गुंजाल और अन्य पुलिसकर्मी एवं महापालिका के अधिकारी व कर्मचारी बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon