एटीएम सेंटर में हाथ की सफाई, दो लोगों के साथ ठगी

Spread the love

एटीएम सेंटर में हाथ की सफाई, दो लोगों के साथ ठगी

बातों में उलझाकर बदला एटीएम कार्ड, निकाले लाखो रुपये

कल्याण- बैंकों की लाख हिदायत के बाद भी एटीएम सेंटरों में धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कल्याण और डोंबिवली में हुई दो ताजा घटनाओं में लाखो रुपये धोखाधड़ी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पहली घटना कल्याण पूर्व के काटेमानिवली चौक की है। थॉमस पणीकर नामक एक बुजुर्ग व्यक्ति स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर में पैसा निकालने के लिए गए थे जहां एक अनजान शख्स ने उन्हें मदद करने के बहाने बातों में उलझाकर एटीएम का पिनकोड जान लिया। उसके बाद हाथ की सफाई दिखाते हुए उनका एटीएम कार्ड भी बदल लिया। जब थॉमस वहां से चले गए तब उस अनजान शख्स ने एटीएम कार्ड और पासवर्ड यूज कर 80 हजार रुपये खाते से निकालकर चलता बना। दूसरी घटना डोंबिवली के शास्त्रीनगर इलाके की है। विलास विचारे नामक व्यक्ति 26 जून की सुबह पौने बारह बजे के करीब बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के एटीएम सेंटर में एटीएम कार्ड का पिन जेनेरेट करने गए थे। वहां भी दो अनजान व्यक्तियों ने बातों में उलझाकर पासवर्ड जानने के बाद विलास का एटीएम कार्ड अदला-बदली कर लिया। जब शिकायतकर्ता विलास विचारे वहां से चले गए तो दोनों अनजान व्यक्तियों ने उनके बैंक अकाउंट से 26 हजार 360 रुपये निकाल लिए और वहां से रफूचक्कर हो गए। दोनों घटनाओं की शिकायत पुलिस से की गई है। कोलसेवाड़ी पुलिस और डोंबिवली की रामनगर पुलिस एटीएम सेंटर में लगे सीसीटीवी के जरिए अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon