60 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए दो लोग

Spread the love

60 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए दो लोग

अजहर शेख : संवाददाता

पालघर ; पेड़ कटान अनुज्ञप्ति मांग पत्र से स्वामित्व अधिकार एवं निकासी प्रमाण पत्र स्वीकृत कराने के लिए साठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग, पालघर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने वाडा अनुमंडल की सहायक वन संरक्षक वर्षोरानी खरमाटे और उनके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन तक एसीबी हिरासत में भेज दिया है। पालघर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के उपाधीक्षक नवनाथ जगताप की टीम ने सोमवार (12 जून) शाम करीब सात बजे यह कार्रवाई की है। वृक्ष कटान अनुज्ञप्ति से स्वामित्व एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु मांग पत्र देने के लिए सहायक वन संरक्षक वर्षारानी खरमाटे (उम्र 40) ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये की मांग की थी।पालघर के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है क्योंकि यह पाया गया है कि सहायक वन संरक्षक और निजी चालक मुरलीधर बोडके (उम्र 58) ने शिकायतकर्ता से साठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।यह ऑपरेशन पालघर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास, पुलिस हवालदार संजय सुतार, निशा मांजरेकर, नितीन पागधरे, योगेश धारणे, पुलिस शिपाई सखाराम दोडे व स्वाती तारवी ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon