कल्याण क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा बाइक चोर
चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद
आकीब शेख
कल्याण- क्राइम ब्रांच ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से चार मोटरसाइकलें बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमज़ान शेख बताया गया है। कल्याण क्राइम ब्रांच के अनुसार रमज़ान शेख सोसायटी परिसर, चौराहा और सड़क किनारे पार्क की गई टू व्हीलर गाड़ियां चोरी किया करता था। इस संदर्भ में क्राइम ब्रांच यूनिट-3 के इंचार्ज नरेश पवार से मिली जानकारी के अनुसार 90 फ़ीट रोड़ परिसर में एक संदिग्ध चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आने वाला है ऐसी सूचना क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी मिथुन राठौड़ और वीरेंद्र नवसारे को मिली। उसी सूचना के आधार पर संदीप चव्हाण, विश्वास माने, दत्ताराम भोसले, बालाजी शिंदे, अनूप कामत, सचिन वानखेड़े, गुरुनाथ जरग की टीम ने पत्रीपुल के पास ट्रैप लगाकर रमज़ान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने डोंबिवली, खड़कपाड़ा, वालिव और कोपरखैरने पुलिस स्टेशन की हद में मोटरसाइकिल चोरी करने का गुनाह क़बूल किया। उसके कब्ज़े से 4 मोटरसाइकलें बरामद की गई है।