शराब की भट्टी पर मानपाड़ा पुलिस का छापा

Spread the love

शराब की भट्टी पर मानपाड़ा पुलिस का छापा

कोलेगांव में धड़ल्ले से बन रही थी देसी शराब

पुलिस ने शराब से भरा ड्रम नाली में उड़ेला

आकीब शेख

कल्याण – डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने देशी शराब के अड्डे पर छापा मारकर शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। डोंबिवली पूर्व के कोलेगांव में झाड़ियों वाली जगह पर देशी शराब बनाने का काला कारोबार किया जा रहा था। मानपाड़ा पुलिसकर्मियों ने छापा मार कर देसी शराब से भरा ड्रम नष्ट कर दिया, और शराब का अड्डा चलाने वाले नीलेश पाटील (26) नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मानपाड़ा थाने के इंचार्ज विजय कादबाने से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस आयुक्त ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में अवैध शराब, नशीली दवाई और हथियारों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है। वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर मानपाड़ा पुलिस की टीम शहर में अवैध धंधों पर नकेल कसने की योजना बना रही थी। इस दौरान पुलिस अफसर प्रशांत आंधले को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोलेगांव में समाधान होटल के पीछे स्थित एक नाले के पास देसी शराब धड़ल्ले से बनाई जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर प्रशांत आंधले और उनकी टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 35 लीटर शराब से भरा ड्रम नाले में उड़ेल दिया और शराब बनाने वाली सामग्री को नष्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon