बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का काम बंद आंदोलन
वेतन बढ़ोतरी और नियमित सेवा में समाहित करने की मांग
आकीब शेख
कल्याण – महाराष्ट्र राज्य बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी के अलावा अन्य कई प्रमुख मांगों को लेकर राज्य भर में हड़ताल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कल्याण में भी तेजश्री बिल्डिंग इस बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय के गेट पर कामगारों ने काम बंद आंदोलन कर धरना दिया। बतादें कि महाराष्ट्र सरकार की महावितरण, महापारेषण और महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल इन तीनों बिजली कंपनियों में संविदा यानी कांट्रेक्ट पर काम करने वाले कामगारों ने काम बंद आंदोलन कर दिया है। कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि उनके वेतन में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। दूसरी मांग है एनएमआर नियम के जरिए वेतन मिलने की। कर्मचारियों का कहना है कि मनोज रानाडे समिति की रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को तत्काल लागू करने के संबंध में सभी कर्मचारियों को एनएमआर के माध्यम से 60 वर्ष की आयु तक बिना ठेकेदार के स्थायी रोजगार दिया जाना चाहिए और उन्हें नौकरी की सुरक्षा दी जानी चाहिए। वहीं तीनों कंपनी के रिक्त पदों को भरते वक्त पुराने अनुभवी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सभी संविदा कर्मी जो तीनों विद्युत कंपनियों में स्वीकृत नियमित रिक्त पदों पर कार्यरत है, तथा आवश्यकतानुसार उन्हें नौकरी में आमेलित होने तक नियमित सेवा में समाहित किया जाए और अनुभवी एवं कुशल कामगारों को आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए। इन प्रमुख मांगों के अलावा अन्य कई मुद्दों को लेकर कामगार हड़ताल पर बैठे हैं।