फर्जी जमानत पेपर में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज
भिवंडी – फ्राड के मामले में बंद एक आरोपी को 3 लोगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज अदालत में जमाकर जमानत लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. शांतिनगर पुलिस मे कोर्ट कर्मी जागृति जगदीश पाटिल की शिकायत पर जमानत लेने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भोईवाडा पुलिस स्टेशन में बडॊदा, बरूच गुजरात निवासी विनोद भाई जयराम भाई भीमरा के खिलाफ धारा 420,406,34 के तहत केस दर्ज हुआ था. आरोपी को भिवंडी दीवानी न्यायालय में हाजिर किया था. अदालत ने आरोपी भीमरा को जेल भेज दिया था। 5 जनवरी 2023 को संतोष कन्हैयालाल मौर्या निवासी गोरेगांव मुंबई, संतोष शिंदे और कल्पेश पाटिल आदि मिलकर फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, घरपट्टी बनाकर जमानत के लिए दीवानी न्यायाधीश, कनिष्ठ स्तर न्यायमूर्ति ए.एस.भोसेकर के कोर्ट में जमा किया। जमानत पेपर की सत्यता जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए है।शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 465,467,471,474 के तहत केस दर्ज कर लिया है। तीनों को पुलिस तलाश कर रही है। आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कुचेकर कर रहे है।