मुंबई में ईडी की बड़ी कार्यवाई, बिल्डर शैलेश सावला की 6.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिल्डर शैलेश सावला और उनकी पत्नी जयश्री सावल की 6.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई जुहू ताज झुग्गी पुनर्वास योजना से जुड़े घोटाले के अंतर्गत की गई है। इस मामले में ईडी ने मुंबई पुलिस के वित्तीय अपराध शाखा द्वारा दर्ज अपराध के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शैलेश सांवला के मुताबिक उनकी कंपनी मेसर्स कुणाल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स है, इस कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संबंधित झोपड़पट्टी पुनर्वसन परियोजना में उन लोगों को प्लॉट और दुकानें बेचीं जो झुग्गियों से संबंधित नहीं थे।
इसके अलावा कंपनी मेसर्स चिंट लाइफस्पेसेज एलएलपी को भी इसी योजना में मुफ्त जगह देने का झांसा दिया गया, इसके जरिए सावला ने राज्य सरकार और संबंधित कंपनी को 112.50 करोड़ रुपये का चूना लगाया। उसी पृष्ठभूमि में उनसे जुड़ी संपत्तियों को कुर्क किया गया है। इससे पहले भी इस मामले में ईडी सावला की 45.43 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।