नालासोपारा में 45 वर्षीय महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग
अजहर शेख
वसई : नालासोपारा पुलिस स्टेशन (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) अंतर्गत एक 45 वर्षीय महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात घटी है। मामले में महिला ने अज्ञात स्नैचर के खिलाफ उपरोक्त थाने में केस दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार, रितारानी मृत्युंजय पात्रा (45), निवासी-स्टेशन रोड, नालासोपारा पश्चिम में रहती है। 29 नवंबर शाम 7 बजे के आसपास महिला रितारानी नालासोपारा विरार लिंक रोड हनुमान मंदिर के पास नालासोपारा पश्चिम से विरार की और जाने वाली रोड पर पैदल जा रही थी, तभी एक शख्स मोटरसाइकिल सवार होकर महिला के पास आया और गले से जबरन सोने की चैन छीनकर फरार हो गया। महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि,स्नैचर ने 12 ग्राम वजन (कीमत 35,000 रुपये) सोने चैन लेकर भागा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात स्नैचर के ऊपर कलम 392 के तहत केस दर्ज किया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।