विवाद छुड़ाने गये युवक पर चाकू से हमला, 38 वर्षीय युवक की मौत
मालवणी पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार, हत्यारे और पुलिस टीम पर मृतक के परिवार ने किया पथराव
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मालाड पश्चिम में एक गंभीर घटना में विवाद सुलझाने गए 38 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मालवणी पुलिस ने इस मामले में हत्यारे आरोपी गोविंद मोतीसिंह चव्हाण उर्फ नान्या – 35 को गिरफ्तार किया है। मौके पर पहुंची पुलिस और हत्यारे पर मृतक के परिजनों ने पथराव कर दिया था, इस मामले में मालवणी पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का भी मामला दर्ज किया है।
आरोपी नान्या और एक अन्य शख्स के बीच सोमवार को मालवणी के पारधी वाडा स्थित लक्ष्मी चाल में झगड़ा हुआ चल रहा था, मृतक अर्जुन काले – 38 वहां झगड़ा सुलझाने पंहुचा। विवाद करने वाले दोनों युवकों के नशे में होने की आशंका है, काले जब झगड़ा छुड़ाने गया तो नान्या ने उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया और घायल काले जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद काले को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मालवणी पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर नान्या को गिरफ्तार कर लिया है। तभी मृतक के परिजनों में से अचानक दो महिलाओं और पुरुषों ने नान्या पर हमला कर दिया और उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही आरोपी नान्या समेत पुलिस अधिकारीयों पर भी पत्थरों और ईंटों से हमला किया। इस पथराव में पुलिस कांस्टेबल विलास आव्हाड़ और नान्या घायल हो गये। इस मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और एक पुलिसकर्मी को घायल करने का मामला दर्ज किया गया है।