अजित पवार गुट के विधायक का गृहमंत्री फडणवीस पर बड़ा आरोप 

Spread the love

अजित पवार गुट के विधायक का गृहमंत्री फडणवीस पर बड़ा आरोप 

प्रकाश सोलंके ने कहा मेरे घर पर हमला सोची समझी साजिश थी, यह गृहमंत्रालय की सबसे बड़ी विफलता है। हमले के समय तमाशबीन बनी रही पुलिस

योगेश पाण्डेय – संवाददाता

मुंबई – राकांपा अजित पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके ने अपने बंगले और कारों में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के लिए सीधे तौर पर गृह मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस घटना के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है और यह उनकी विफलता है। उक्त घटना मराठवाड़ा के बीड, माजलगांव में हुई थी सोलंके ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि जब यह घटना हो रही थी तब पुलिस केवल तमाशबीन की भूमिका निभा रही थी, वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।

उस दिन हुईं घटना का ब्यौरा देते हुए सोलंके ने बताया कि उस गुस्साई भीड़ में मराठा समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी शामिल थे, जिनमें काला बाजारी करने वालों का समावेश था। उन्होंने दावा कर कहा कि 30 साल तक मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे लोग और उनकी संस्था में काम करने वाले शिक्षक थे। भीड़ में लगभग तीन सौ से अधिक लोग पूरी तैयारी के साथ आये थे, जिनके पास हथियार, बड़े-बड़े पत्थर, पेट्रोल बम जैसी चीजें थी। सोलंके ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि ये सभी लोग मेरी जान को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाकर आये थे। मैंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी है और मांग की है की केवल दोषियों पर ही कार्रवाई की जाये, निर्दोष लोगों को बेवजह इसमें न घसीटा जाये।

इस मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आठ आरोपी मराठा प्रदर्शनकारियों के अलावा हैं। मेरा कार्यालय, घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन मैंने अभी तक शिकायत नहीं की है। जब घटना हो रही थी तो पुलिस सिर्फ तमाशबीन की भूमिका में रही। जालना में हुई घटना के बाद पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon