तो स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक अपने कपड़ों से करेंगे सड़क की सफाई

Spread the love

तो स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक अपने कपड़ों से करेंगे सड़क की सफाई

सेक्रेड हार्ट स्कूल ने केडीएमसी को दिया 12 नवंबर का अल्टीमेटम

आकीब शेख

कल्याण – शहर की सड़कों पर फैली धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए सेक्रेड हार्ट स्कूल ने कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका को 12 नवंबर का अल्टीमेटम दिया है। 12 तारीख तक शहर की सड़कों की सफाई नहीं की गई तो, स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी अपना शर्ट उतार कर शर्ट से सड़कों की सफाई करेंगे, ऐसी चेतावनी स्कूल के सीओओ एल्बिन एंथोनी ने मनपा प्रशासन को दी है। ज्ञात हो कि हाल ही में सेक्रेड हार्ट स्कूल ने धूल-मिट्टी, अस्वच्छता और गड्ढों को लेकर मनपा के ब प्रभाग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने सड़कों की सफाई कर अपना विरोध जताया था। वही मंगलवार को एलबिन एंथोनी और जागरूक नागरिक संस्था के सदस्यों ने मनपा आयुक्त डॉक्टर भाऊ साहब दांगड़े से मुलाकात की। आयुक्त से चर्चा के दौरान एंथोनी ने कहा कि सड़कों पर फैली धूल मिट्टी प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है। प्रदूषण के कारण आम नागरिक और स्कूली छात्र बीमारी का शिकार हो रहे है। दुर्गाडी से लेकर प्रेमऑटो तक मुख्य सड़क पर धूल-मिट्टी से लोगों को मुश्किलें आ रही है। इस मुद्दे को लेकर स्कूल प्रशासन ने महानगरपालिका को 12 नवंबर का अल्टीमेटम दिया है। आगामी 12 तारीख तक यदि इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी खुद खड़कपाड़ा सर्किल पर अपने शर्ट से सड़कों की सफाई करने की चेतावनी एंथोनी ने मनपा प्रशासन को दी है। इस आंदोलन में स्कूल प्रशासन के साथ आईएमए के डॉक्टर और वकील भी शामिल होंगे ऐसी बात एलबिन एंथोनी ने कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon