मरीन इंजीनियर की नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
जांच में जुटी मानपाड़ा पुलिस
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली में मरीन इंजीनियर की नौकरी का लालच देकर एक युवक से लाखो रुपए की धोखाधड़ी की गई है। घटना मानपाड़ा थाना क्षेत्र की है। गुरुदास मांदोलकर नामक व्यक्ति ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 25 अक्टुबर के आसपास एक अनजान मोबाइल धारक ने उनके बेटे को फोन कर मरीन इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 21 हजार 500 रुपए ले लिया, और बेटे की ई-मेल आईडी पर कुछ नकली कागजात भेजकर उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी किया। फ़िलहाल गुरुदास मांदोलकर की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस ने अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच में जुटी है।