पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार बनेगी आगामी चुनावों की रणनीति
भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में दिया बयान
होर्डिंग लगाकर शहर की सुंदरता को खराब ना करें राजनीतिक दल – जिलाध्यक्ष वैभव गायकवाड
आकीब शेख
कल्याण – भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के सुपुत्र एवं कल्याण पूर्व के युवराज वैभव गायकवाड ने औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश करने के बाद बुधवार को पहली बार मिडिया से मुखातिब होते हुए कल्याण की जन समस्याओं तथा वर्तमान की राजनीतिक पहलू पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने तिसाई हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे जो भाजयुमो के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, उसके तहत सर्वप्रथम कल्याण जिले के अंदर अपराध को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा। इसी तरह उन्होंने युवाओं को नशे की मकड़जाल से निकालने की बात करते हुए कहा कि आज नशे के कारण युवा, अपराध में लिप्त हो रहे हैं। इसलिए कल्याण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया और कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वैभव गायकवाड ने कहा कि युवाओं के लिए स्कूलों में एडमिशन की समस्या हो या छात्राओं की सुरक्षा का सवाल हो, उसे गम्भीरता से लिया जाएगा। वैभव ने स्मार्टसिटी को लेकर कहा कि कल्याण-डोंबिवली में स्मार्टसिटी का काम प्रगति पर है, इसलिए मैं सभी दलों के नेताओं से कहुंगा कि जगह-जगह होर्डिंग लगाकर शहर की सुंदरता को खराब ना करें। उन्होंने आगामी लोकसभा, विधानसभा एवं मनपा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी और कल्याण-डोंबिवली में भाजपा का झंडा फहरेगा।