मिलावटी हिंदुत्व का होगा पर्दाफाश, आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी बहुमत के साथ चुनकर आएंगे – एकनाथ शिंदे
ठाणे में उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री, कहा सत्ता की लालसा में हिंदुत्व विचारों की तिलांजलि देने वालों को जनता माफ नहीं करेगी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – जिस तरह खाने में मिलावट होती है उसी तरह हिंदूत्व में भी मिलावट करने की कोशिश की जा रही है। उद्धव ठाकरे का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना किए बिना नहीं पूरा होता। उन्होंने हिंदुत्व को तिलांजलि देते हुए कांग्रेस पार्टी को अपनी गोद में उठा लिया, तब जाकर लोगों को उनका मिलावटी हिंदुत्व समझ में आया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आलोचना करते हुए कहा कि उनका यह मुखौटा आगामी लोकसभा चुनाव में बेनक़ाब हो जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में नकली हिंदुत्व का ढोंग करने वालों क़ो उनकी असली जगह दिखा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पत्रकारों ने उद्धव ठाकरे की समाजवादी पार्टी के साथ बैठक के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार खाने में मिलावट की जाती है, उसी प्रकार हिंदू धर्म में भी मिलावट करने का प्रयास किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना किए बिना नहीं गुजरता। उन्होंने हिंदुत्व को तिलांजलि देते हुए कांग्रेस पार्टी को अपनी गोद में उठा लिया, तब जाकर लोगों को उनका मिलावटी हिंदुत्व समझ में आया। उनका यह मुखौटा आगामी लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा उतार दिया जायेगा। बाला साहेब ठाकरे ने कांग्रेस को दफन करने की बात कही थी, मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि जनता उन्हें गोद में उठाने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ हिंदुत्व को त्याग दिया, जिन्होंने सत्ता की लालसा के लिए हिंदुत्व के विचारों से मुंह मोड़ लिया जनता अब उन्हें उनकी असली जगह दिखाएगी। नागरिक उन लोगों को वोट नहीं देते जो घर से काम करते हैं।इसलिए वे कितने भी एकजुट होकर आलोचना करें, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ फिर से चुने जाएंगे, और यह पत्थर की लकीर है जिसे कोई मिटा नहीं सकता।