एम.डी. ड्रग्स के साथ महिला पकड़ी गयी
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एम.डी.ड्रग्स के साथ एक महिला पकड़ी गयी, जबकि एक फरार बताई जा रही है। मामले में तुलिंज पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर आगे की तहकीकात कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर को तुलिंज पुलिस ने सेवालाल नगर, तुलिंज, नालासोपारा पूर्व स्थित एम.डी.ड्रग्स को लेकर कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान उपरोक्त क्षेत्र में एक महिला (दिपा पटेल) के पास से 6 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स जप्त किया गया, जिसकी कीमत-60,000 रुपये आकी गयी है, महिला आरोपी दिपा को पुलिस ने पकड़ लिया है। तथा दूसरी आरोपी महिला (अंजू पटेल) ड्रग सप्लाई करती थी, जो फरार बताई जा रही है। हालाँकि, उपरोक्त कार्रवाई तुलिंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। उपरोक्त शिकायतकर्ता पुलिस हवलदार (तुलिंज थाने) उमेश वरठा की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने उपरोक्त महिला आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।