मनपा के स्वीमिंग पुल में मिला मगरमच्छ का बच्चा। शिवाजी पार्क स्थित स्वीमिंग पुल की घटना, पहले भी साँप और अजगर मिल चुके हैं
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित दादर के शिवाजी पार्क स्थित स्वीमिंग पुल क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक मगरमच्छ का बच्चा मिलने से ह्ड़कंप मचा गया है। इससे पहले भी इस स्वीमिंग पुल परिसर में सांप और अजगर मिलने की घटनायें सामने आ चुकी हैं, इसके चलते मामले की गंभीरता बढ़ गयी है।
दादर शिवाजी पार्क इलाके में पिछले 20 साल से मुंबई महानगर पालिका का स्विमिंग पूल है,इस पुल में तैरने के लिए आने वाले सदस्यों की संख्या बड़ी है। इस स्विमिंग पूल में बच्चों से लेकर बड़े तक सभी लोग तैरने आते हैं। लेकिन पिछले चार-पांच महीनों में इस जगह पर अक्सर सांप पाए जाते रहे हैं। 3 अक्टूबर को सुबह 5 बजे स्विमिंग पूल में दो फुट लंबा मगरमच्छ का बच्चा मिला,तैराकी के लिए खोले जाने से पहले स्विमिंग पूल का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। मंगलवार को भी वैसा ही किया गया, उसी दौरान यह मगरमच्छ का बच्चा पाया गया। शावक को वन विभाग को सौंप दिया गया।
इससे पहले स्विमिंग पूल के पंप हाउस में सांप मिला था। यहां के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भी स्विमिंग पूल एरिया में अक्सर सांप पाए जाते थे। इसलिए स्विमिंग पूल में तैरने आने वालों में डर का माहौल है। लगातार सांप निकलने के कारण जलतरण तालाबों पर सपेरों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराए गए। इसी बीच स्विमिंग पूल के बगल में एक छोटा सा चिड़ियाघर है और सदस्यों के बीच चर्चा है कि ये सांप और जानवर वहीं से आ रहे हैं।