एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार
आरोपियों में एक नाइजीरियन व्यक्ति तो एक ईरानी महिला का समावेश
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण में पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर 7 लाख रुपये का एमडी ड्रग्स बरामद किया है। आरोपियों में एक ईरानी महिला और एक नाइजीरियन व्यक्ति का समावेश है। कल्याण के एसीपी कल्याण जी घेटे ने बताया कि कोलसेवाडी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कल्याण के 100 फीट रोड से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। दोनों ने अपना नाम सनील यादव और युवराज गुप्ता बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 284.6 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त किया गया, जिसकी कीमत 6 लाख 47 हजार बताई गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि किसी नाइजीरियन व्यक्ति से उन्होंने एमडी खरीदा है और कल्याण में बेचने के लिए लाया है। इसके बाद पुलिस ने चुकवुइमेका जोसेफ इमेका नामक उस नाइजीरियन व्यक्ति को भी नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे मामले में खड़कपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंबिवली से फिजा ईरानी नामक एक महिला को 34 ग्राम एमडी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशीली दावों का धंधा करने वाले काले कारोबारी में हड़कंप मच गया है।