केडीएमसी द्वारा छः शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार
शिक्षक दिवस पर स्कूल व विद्यार्थी हुए आदर्श पुरस्कार से सम्मानित
आकीब शेख
कल्याण – शिक्षक दिवस के मौके पर कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के शिक्षण विभाग द्वारा शिक्षकों के साथ-साथ उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं स्कूलों को सम्मानित किया गया। कल्याण के आचार्य अत्रे रंगमन्दिर में आयोजित आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह में मनपा आयुक्त डॉ.भाऊसाहब दांगड़े के अलावा अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले, शिक्षण विभाग की उपायुक्त स्वाति देशपांडे-कुलकर्णी, उपायुक्त अर्चना दिवे, धैर्यशील जाधव, अवधूत तावड़े, उद्यान अधीक्षक संजय जाधव, प्रशासन अधिकारी रंजना राव और शिक्षण अधिकारी विजय सरकटे मंच पर आसीन थे। समारोह में मनपा और निजी अनुदानित प्राथमिक स्कूलों में उल्लेखनीय शैक्षणिक व सामाजिक कार्य करने वाले 6 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। और 2 स्कूलों को आदर्श स्कूल का पुरस्कार दिया गया। वहीं कक्षा चौथी से सातवीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया। इसी तरह छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं 6 दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी कार्यकुशलता के लिए अतिथियों के हाथों प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।