जांच अपराध शाखा ने पूर्व इलाके से पकड़ा ड्रग्स की बड़ी खेप, पांच आरोपी गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत तुलिंज पुलिस स्टेशन की जांच अपराध शाखा ने दत्त नगर, नालासोपारा पूर्व में ड्रग्स को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे 21 लाख से अधिक एम.डी.ड्रग्स जप्त करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त आरोपियों के ऊपर तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर व पुलिस निरीक्षक (अपराध) अमरसिंह पाटील के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन स. पो.नि.एम.डी.म्हात्रे की टीम ने की है। पुलिस के मुताबिक,यह कार्रवाई जांच अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर की है, टीम ने नालासोपारा पूर्व के दत्त नगर, सेंट्रल पार्क, आशीर्वाद इमारत एक फ्लैट पर रेड की, इस दरम्यान टीम ने आरोपी के पास एम.डी.ड्रग्स (मेफेड्रॉन) का जखीरा पाया। पुलिस ने बताया कि 5 आरोपी (दिनेशकुमार विष्णोई, सुनील विष्णोई, ओमप्रकाश किलेरी, लादूराम विष्णोई और प्रकाशकुमार विष्णोई) पकड़े गए,इनके पास 21,00,000 रुपये कीमत का 210 ग्राम एम.डी.ड्रग्स (मेफेड्रॉन) बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता पुलिस कर्मचारी इस्माईल शाह छपरीबन की शिकायत पर उपरोक्त 5 आरोपी के खिलाफ तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट कलम 8 (क),21 (क),29 के तहत केस दर्ज किया गया है।