बारबाला के इश्क में बना चोर : प्रेमिका की ख्वाहिश पूरी करने के लिए करता था चोरी
कल्याण – बारबाला की ख्वाहिशों को पूरी करने के लिए एक युवक चोर बन गया। वह अपनी माशूका के लिए लगातार चोरी और सेंधमारी जैसी वारदात को अंजाम देने लगा। अब तक 50 लाख से अधिक रुपये माशूका के ऊपर उड़ा चुका है। बतादें कि कल्याण-डोंबिवली में चोरी, सेंधमारी की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच मानपाड़ा पुलिस ने यूसुफ शेख और नौशाद आलम नामक दो शातिर चोरों को नवी मुंबई के घणसोली से गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर चोर बताए गए हैं जिनपर चोरी, सेंधमारी और लूटपाट के अनेक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के आभूषण, मोबाइल, लैपटॉप, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। मानपाड़ा के प्रभारी इंचार्ज सुरेश मदने ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारी सुनील तारमले, अविनाश वनवे और प्रशांत आंधले की एक टीम गठित की गई थी। उक्त टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें यूसुफ नामक चोर मुंबई के एक बारबाला की ख्वाहिश पूरी करने के लिए चोरी किया करता था। पुलिस के मुताबिक यूसुफ ने अब तक कई वारदात को अंजाम दे चुका है। चोरी के पैसों से अब तक 50 लाख रुपये वह प्रेमिका पर खर्च कर चुका है। फिलहाल मानपाड़ा पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।