पति की गला दबाकर हत्या, पत्नी गिरफ्तार
शराब के नशे में रोज करता था मारपीट
तंग आकर महिला ने ले ली पति की जान
कल्याण – शराबी पति के अत्याचार से तंग आकर पत्नी ने गला दबाकर पति की हत्या कर दी। घटना 3 अगस्त के मध्य रात की है। पुलिसिया जांच में हत्या का खुलासा होने पर आरोपी पत्नी प्रणीता मोरे को टिटवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक टिटवाला स्थित बल्याणी की रहने वाली प्रणीता मोरे शराबी पति प्रवीण मोरे के अत्याचार से ऊब चुकी थी। शराब के नशे में प्रवीण रोज़ झगड़े और मारपीट करता था। जिससे पत्नी तंग आ चुकी थी। 3 अगस्त की मध्य रात जब प्रवीण गहरी नींद में सो गया तब प्रणीता ने गला दबाकर पति की हत्या कर डाली। हत्या के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस चौंक गई। उसके बाद पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें पता चला कि पत्नी प्रणीता ने ही शराबी पति की हत्या की है। पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।