मलेशियन एयरलाइन्स में ट्रेनिंग के नाम पर लाखो की ठगी
डोंबिवली के एक युवक को लगाया 3 लाख का चूना
कल्याण – मलेशियन एयरलाइन्स में ट्रेनिंग देने का झांसा देकर डोंबिवली के एक युवक के साथ लाखों रुपये की ठगी किए जाने की घटना उजागर हुई है। इस मामले में आदित्य दीपक दीक्षित की शिकायत पर डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने मुंबई के कांदिवली के रहने वाले प्रदीप सिद्धार्थ ढोने के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप ढोने ने आदित्य को मलेशियन एयरलाइन्स के एंडमल एविएशन में ट्रेनिंग दिलाने का लालच दिया था। बदले में 5 लाख 20 हजार रुपये ऑनलाइन तरीके से लिए थे। पैसे देने के बाद ट्रेनिंग के लिए भेजने में प्रदीप आनाकानी करने लगा और पैसे वापस मांगने पर केवल 2 लाख 20 हजार लौटाए और बकाया रकम देने में टालमटोल करने लगा। खुद को ठगा महसूस होने के बाद आदित्य ने मानपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। आदित्य की तहरीर पर मानपाड़ा पुलिस ने प्रदीप ढोने पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।