तानसा बांध के ओवरफ्लो की संभावना ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
खतरे के निशान के पास पंहुचा जलस्तर। शाहपुर, भिवंडी, वसई और पालघर में अलर्ट जारी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे : ठाणे जिले में स्थित बृहन्मुंबई महानगर पालिका के तानसा बांध क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण तानसा बांध के ओवरफ्लो होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा बांध के नीचे के गांवों और नदी क्षेत्र के तमाम गावों को अलर्ट कर दिया है।
ठाणे जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, इसके कारण जिले के बांधों और उल्हास नदी में भी जल स्तर काफी हद तक बढ़ गया है। तानसा बांध जिले के ग्रामीण भाग में शाहपुर तालुका में स्थित है। इस बांध से बृहन्मुंबई महानगर पालिका को पानी की आपूर्ति की जाती है।
तानसा बांध का ओवरफ्लो स्तर 128.63 मीटर टीएसडी है, शनिवार रात को स्तर बढ़कर 126.602 मीटर टीएसडी तक पहुँच गया। बांध के जल्द ही ओवरफ्लो होने की संभावना के कारण, जिला प्रशासन ने तानसा बांध के नीचे और नदी के आसपास के ठाणे जिले के शाहपुर, भिवंडी, वसई और पालघर तालुका के गांवों को सतर्क कर दिया है। ग्रामीणों को बांध से डिस्चार्ज के समय सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन इकाई द्वारा राजस्व और पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है।