डकैती की योजना : 12 आरोपियों के गिरोह को पालघर पुलिस ने दबोचा
अजहर शेख : संवाददाता
पालघर : डकैती की तैयारी कर रहे 12 आरोपियों के गिरोह को पालघर पुलिस ने पकड़ने में सफलता अर्जित की है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 18 जुलाई प्रातः 3 बजे के आसपास पालघर पूर्व में नवली फाटक स्थित की गयी है। पुलिस के मुताबिक, गहनता से पूछताछ एवं तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से दो चार पहिया मोटर टेम्पो, लोहे का कटर, लोहे का धारदार कोयता, नायलॉन की रस्सी, लोहे का कटर, दो हैंडल कील निकालने के लिए लोहे का कटर, तार काटने के लिए लोहे का कटर एवं मिर्च पाउडर बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ पालघर पुलिस स्टेशन में कलम 399, 402 सह आर्म एक्ट कलम 4/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। बतादे कि,पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने पालघर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध दर को कम करने के लिए जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को प्रभावी ढंग से गश्त करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है।