रेल टिकटों की कालाबाज़ारी करने वाला टिटवाला से गिरफ्तार
सीआईबी और कल्याण आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
आकीब शेख
कल्याण– आरपीएफ की सीआईबी टीम और कल्याण आरपीएफ ने टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक दलाल को टिटवाला से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दलाल का नाम अरविंद सुभाष तिवारी बताया जा रहा है, जो मूलतः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला है। सीआईबी कल्याण ब्रांच के इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि टिकटों के कालाबाज़ारी की गुप्त सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर सोमवार 1 अप्रैल को सीआईबी के उप निरीक्षक जीएस एडले, एएसआई विजय पाटील, हेड कांस्टेबल विनोद राठोड़, जितेंद्र सिंह तथा कल्याण आरपीएफ के रितेश त्रिपाठी की टीम ने कल्याण से पीछा करते हुए टिटवाला में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दलाल के पास से 6 काउंटर टिकट और 7 करंट टिकट के अलावा कुल 72 नग टिकट बरामद हुआ। सीआईबी के इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा के अनुसार दलाल अरविंद के पास से 2 लाख 6 हजार 866 रुपए की टिकट जब्त की गई है। साथ ही पंचनामा के बाद अग्रिम जांच के लिए कल्याण आरपीएफ थाना को सुपुर्द किया गया है।