जो देश की आजादी के समय गद्दार थे, वे हमसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। देश के हालात काफी खराब हैं, ऐसे में मुसलमान अपने दस्तावेज दुरुस्त करा के तैयार रहें – अबू आसिम आजमी 

Spread the love

जो देश की आजादी के समय गद्दार थे, वे हमसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। देश के हालात काफी खराब हैं, ऐसे में मुसलमान अपने दस्तावेज दुरुस्त करा के तैयार रहें – अबू आसिम आजमी 

भाजपा का नाम लिए बगैर भाजपा पर जमकर बरसे सपा विधायक अबू आजमी। कहा यूसीसी और एनआरसी कानून इस्लाम के खिलाफ

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबु आसिम आजमी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को इस्लाम के खिलाफ बताया है। मुंबई के कुर्ला में एक कार्यक्रम के दौरान अबु आजमी ने मुसलमानों से कहा कि देश के हालात काफी खराब हैं। ऐसे में मुसलमानों को अपने दस्तावेज निकाल लेने चाहिए। अबु आजमी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को इस्लाम के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हमें शिक्षा पर जोर देना पड़ेगा।

मुंबई के कुर्ला में आयोजित कार्यक्रम में अबु आजमी ने कहा कि जब हम उच्च शिक्षित होते हैं तो हम इस देश और काैम का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षा पर फोकस करने के साथ कहा कि संविधान को बचाने की जरूरत है। आजमी ने कहा यूसीसी और एनआरसी को देखते हुए मैं अपील करना चाहता हूं कि मुसलमान अपने दस्तावेजों को दुरस्त कर लें। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने पर खुशी जताई है। आजमी ने कहा कि 1947 में जब भारत आजाद हुआ था तो उस वक्त मोहम्मद अली जिन्ना की आवाज पर मुसलमान पाकिस्तान जाने लगे थे। आजमी ने कहा कि तब मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के कहने पर रुके।

अबु आजमी ने कहा कि आज वे लोग हमें इस मुल्क से निकालना चाहते हैं जो उस वक्त पर वफादार नहीं बल्कि गद्दार थे। अबु आजमी ने कहा ये लोग अंग्रेजों के गुलाम थे और तलवे चटाते थे। अबु आजमी ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि आज ये लोग सत्ता में आकर बैठे हैं और हमारा इम्तिहान ले रहे हैं, हमसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। अबु आजमी ने कहा कि एक बार और कोशिश की गई थी तब मुल्क के कोने-कोने में लोग जमा हो गए थे। अबु आजमी ने तब हमारी बहनों ने कड़ा विरोध किया था और मुझे भरोसा है कि अगर ये कानून लगाए गए तो फिर मुल्क में इसका विरोध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon