नालासोपारा में युवती पर जानलेवा हमला, आरोपी धर दबोचा गया

Spread the love

नालासोपारा में युवती पर जानलेवा हमला, आरोपी धर दबोचा गया

अजहर शेख

वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत बिलालपाडा क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती पर चाकू से जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में पेल्हार पुलिस ने एक 24 वर्षीय शख्स के ऊपर कलम 307 व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय युवती नालासोपारा पूर्व के बिलालपाडा इलाके में रहती है। बताया जा रहा है कि, 5 फरवरी को शाम लगभग 7.00 बजे के आसपास शिकायतकर्ता के परिचित मनीष कुमार गौतम उम्र 24 वर्ष ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की नियत से गांव में सामान देने के बहाने उसे बिलालपाड़ा नाका, नालासोपारा पूर्व में बुलाया। जिसके बाद उसके प्यार को अस्वीकार कर दी व उसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दी, गुस्से में आकर उसने शिकायतकर्ता के हाथ, पीठ, पेट और चेहरे पर चाकू मारकर गंभीर चोटें पहुंचाईं, जिसमे शिकायतकर्ता युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। आनन- फानन में उसे नालासोपारा के एक हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मामले की जांच कर पीएसआई संभाजी मुढ़े ने बताया है कि,युवती की शिकायत पर आरोपी मनीष गौतम के खिलाफ उपरोक्त कलम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आगे को विवेचना पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon