कल्याण लोकसभा क्षेत्र में उद्धव गुट की मोर्चेबंदी
गुरुवार को आदित्य ठाकरे करेंगे दौरा
कल्याण लोकसभा सीट पर पैनी नजर
आकीब शेख
कल्याण – गुरुवार को कल्याण लोकसभा में आदित्य ठाकरे के दौरे की खबर से राजनीति गरमा गई है, क्योंकि उद्धव ठाकरे ने कल्याण लोकसभा सीट को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। पिछले दिनों कल्याण लोकसभा दौरे के दौरान उन्होंने शिवसैनिकों से चुनाव में गद्दार वंशवाद को गाड़ देने की बात कही थी। कल्याण लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे गुट की पैनी नजर है, इसलिए गुरुवार को युवा नेता आदित्य ठाकरे कल्याण लोकसभा का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे कल्याण पूर्व में शिवसैनिकों से मुलाकात करेंगे। दौरे को लेकर मंगलवार की शाम कल्याण पूर्व में उद्धव गुट की एक बैठक हुई, जिसमें लोकसभा समन्वयक धनंजय बोडारे, उपजिला प्रमुख हर्षवर्धन पालांडे, शहर प्रमुख शरद पाटील, राधिका गुप्ते, आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
ठाकरे गुट की मोर्चाबंदी-
बतादें कि कल्याण लोक सभासीट मुख्यमंत्री के साहबजादे डॉ.श्रीकांत शिंदे का चुनाव क्षेत्र है। इस सीट से वे लगातार दो बार सांसद चुने गए हैं। वहीं शिवसेना पार्टी में हुई दो फाड़ के बाद और पार्टी के तमाम अधिकार व धनुष बाण निशानी हाथ से गंवाने के बाद इस सीट को लेकर उद्धव गुट ने मोर्चेबंदी शुरू कर दिया है। लिहाजा उद्धव ठाकरे के बाद अब आदित्य ठाकरे भी कल्याण लोकसभा में दौर कर संगठन को मजबूत करने में लगे हैं।