संपत्ति विवाद को लेकर समधिन ने की समधी की हत्या

Spread the love

संपत्ति विवाद को लेकर समधिन ने की समधी की हत्या

हत्या की आरोपी महिला भेजी गई जेल

भिवंडी – भिवंडी कल्याण मार्ग स्थित कॉस्मो लाज एंड बोर्डिंग में संपत्ति विवाद को लेकर 52 वर्षीय समधिन ने 64 वर्षीय समधी की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। लाज मैनेजर से इस हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही कोन गांव पुलिस ने जाल बिछाकर हत्यारिन समधिन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी समधिन को भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायाधीश ने 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोनगाव पुलिस स्टेशन हद्द स्थित कॉस्मो लॉजींग अँड बोडींग में रविवार को खाड़ीपार निवासी शगुप्ता बेगम रफिक बेग ऊर्फ शबीना (52) अपने समधी दस्तगीर अल्लाबक्ष शेख (64) के साथ रात्रि 10 बजे गई थी। सूत्रों की माने तो,लॉज में ही प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ जिससे आक्रोशित होकर शगुफ्ता बेगम उर्फ सबीना ने अपने झोले में रखे हुए धारदार चाकू से समधी दस्तगीर शेख के गले और चेहरे पर सपासप हमला कर दिया। धारदार हथियार के हमले में दस्तगीर शेख बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी महिला शगुफ्ता बेगम लाज से निकलकर अकेले अपने घर चली आई, कुछ समय पश्चात लाज मैनेजर रविंद्र ऐतप्पा शेट्टी ने दरवाजा खोल कर देखा तो दस्तगीर शेख को कमरे में खून से सना हुआ तड़पता हुआ पाया देखकर फौरन पुलिस को सूचित किया। हत्या की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल खून से सने हुए दस्तगीर शेख को आईजीएम अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उपचार के पूर्व ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्परता से खाड़ी पार पहुंच कर घर से अन्यत्र भागने के फिराक में जुटी आरोपी शगुफ्ता को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में शगुफ्ता ने समधी दस्तगीर शेख पर धारदार चाकू से हमला करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को भिवंडी कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया है। उक्त घटना की आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीप बने कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon