तमंचे के साथ गिरफ्तार आरोपी निकला शातिर अपराधी
हत्या, डकैती, छिनौती के 10 अपराधिक मामले पहले से दर्ज
भिवंडी – तालुका के दापोड़ा पाइप लाइन इलाके से देशी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक राम आशीष पटेल एक शातिर अपराधी है, जिसके उपर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में पहले से ही हत्या, डकैती, छिनैती के 10 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस शिपाई जनार्दन बांगर ने दापोडा रोड पर स्थित सागर कांप्लेक्स के पास पाइप लाइन से नौ जनवरी की रात 7.45 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोच कर उसके पास एक देशी बनावटी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था। जिसकी कीमत 30 हजार रुपया बताई गई है।
गिरफ्तार का नाम राम अशीष जनार्दन पटेल (32) है। आरोपी के विरुद्ध में नारपोली पुलिस ने शस्त्र अधिनियम व मुंबई पुलिस कायदा कालम के तहत गुनाह दर्ज़ कर छानबीन शुरू किया था। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर मुजरिम है। जिसने भिवंडी तालुका व शांतीनगर पुलिस स्टेशन हद में योजनाबद्ध तरीके से खून, डकैती, जबरी चोरी जैसे तकरीबन 10 अपराधिक घटनाओं को पहले अंजाम दे चुका है। जो कि स्थानीय गोवा गांव में स्थित दादा पाटील के बिल्डिंग में रहता है। जबकि वह यूपी के बलिया जिले के गाजियापुर गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसे अदालत ने 14 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।