भिवंडी में गुटका माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की कारवाई जारी
16 लाख 15 हजार 600 रुपए का प्रतिबंधित पान मसाला गुटका बरामद
भिवंडी – शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत गैबीनगर स्थित खान कंपाउंड ए आर कांप्लेक्स स्थित एक गोदाम से सूचना के उपरांत पुलिस ने शासन द्वारा प्रतिबंधित 16 लाख 15 हजार 600 रुपए कीमत का गुटका, पान मसाला बरामद कर जप्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गैबीनगर खान कंपाउंड स्थित ए आर कंपलेक्स घर नंबर 403 में मोहिद खुर्शीद शेख ने शासन द्वारा प्रतिबंधित केसर युक्त विमल पान मसाला, बिग पैक, विमल पान मसाला, सुगंधित तंबाकू के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग में उपयोग होने वाला अशोक लीलैंड टेंपो को मिलाकर कुल 16 लाख 15 हजार 600 रूपये का मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी इंद्रजीत चिलवंते की शिकायत पर मोहीद खुर्शीद एक के खिलाफ प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ विक्री का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे हैं।