विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठा डबल मर्डर का मुद्दा
विधायक गणपत गायकवाड ने आरोपी के भागीदारों पर की कार्रवाई की मांग
आकीब शेख
कल्याण – शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कल्याण पूर्व के बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने आठ दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कल्याण में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। उन्होंने दोहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक गायकवाड का नाम लेकर कहा कि वह करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबा हुआ था, जिसके तनाव में आकर उसने पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी। विधायक गायकवाड ने इस घटना में शामिल दीपक के भागीदारों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विधायक और मंत्रियों का फोटो दिखाकर फ्रॉड करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन में इसके लिए अलग से सेल बनाए जाने की मांग की। जो सिर्फ धोखाधड़ी करने वालों पर नजर रख सकें। विधायक गायकवाड के सवालों का जवाब देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस दोहरे हत्याकांड में जो भागीदार है, अथवा दीपक के तनाव के लिए जिम्मेदार होगा, उन पर कड़क कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने गायकवाड के फोटो वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं आज इस सदन से जनता से अपील करता हूं कि किसी भी मंत्री या विधायक के साथ किसी व्यक्ति का फोटो देखने के बाद उसके झांसे में ना आवें, बल्कि उसकी जांच करें।