मेल ट्रेनों में चोरी करने वाले को जीआरपी ने धर दबोचा
कोणार्क एक्सप्रेस से चुराई थी यात्री की बैग
लेपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क आदि बरामद
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण जीआरपी ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो मेल ट्रेनों के एसी कम्पार्टमेंट में चोरी किया करता था। एक सप्ताह पूर्व 28 नवंबर को लोनावाला से कल्याण के बीच कोणार्क एक्सप्रेस की एसी कोच में अभियुक्त ने बड़ा हाथ मार दिया था, लेकिन वह पुलिस की जाल में फंस गया। डोंबिवली से गिरफ्तार शातिर चोर का नाम अजय रामसुमेर सरोज बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। कल्याण जीआरपी की थाना इंचार्ज श्रीमती अर्चना दुसाने ने बताया कि उक्त आरोपी ने 28 नवंबर को कोणार्क एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री की बैग चुराली थी। जानकारी मिलने के बाद जीआरपी के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद देशमुख की टीम ने सीसीटीवी एवं गुप्त सूचना के आधार पर अजय रामसुमेर सरोज को 30 नवंबर की रात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से यात्री का चोरी हुआ लेपटॉप और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।