अपराध जांच शाखा की कार्रवाई में दो महाठग गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने धोखाधडी की एक बड़ी गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है। दरअसल, बोल बच्चन कर सोने की चेन व पैसे निकालने वाले 2 महाठग को गिरफ्तार किया है। तथा इनकी गिरफ्तारी से 5 अपराधों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न थाने में धोखाधड़ी के कई अपराध दर्ज है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन के विरार थाने के सीनियर पी.आई.राजेन्द्र कांबले, अपराध पी.आई.अभिजीत मड़के के नेतृत्व में ए.पी.आई. (अपराध जांच शाखा) ज्ञानेश्वर फड़तरे की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि विरार थानांतर्गत शिकायतकर्ता नरेश दत्तु पाटील (62), निवासी-फणसपाडा, पो.दहिसर,ता.वसई में रहता है। 29 सितंबर 2023 को जब वे सड़क के किनारे चल रहे थे, दो अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने शिकायतकर्ता की कलाई पकड़ ली और पूछा, ‘क्या तुम मुझे नहीं जानते?’ यह कहकर उसने शिकायतकर्ता को बातों में लगा लिया और उसके गले से 20 ग्राम वजनी सोने की चेन और पैंट की जेब से 4000 रुपये नकद निकाल लिये, शिकायतकर्ता को धोखा देकर फरार हो गए।शिकायतकर्ता ने उपरोक्त मामले में विरार थाने में एफआईआर दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि,उपरोक्त अपराध की जांच के संबंध में, अपराध जांच शाखा के अधिकारी और कर्मचारी ने अपराध स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का सत्यापन किया, उसमें उक्त अपराध में शातिर आरोपी विजय तांबे को ऐसा करते हुए पाया गया, तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर के माध्यम से आरोपी की जांच करते हुए अपराध जांच शाखा की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी विजय दत्ताराम तांबे (54), निवासी – रोहीदास नगर शेलार गाव, भिवंडी, ता.भिवंडी व अजय अशोक सावंत (50), निवासी -रा.रुम नं.306 तीसरा महला, बिल्डींग नं.21, लल्लु भाई कंम्पाऊंड, गोवंडी, मानखुर्द, मुंबई स्थित जाल बिछाकर उसे हिरासत में लेकर उक्त अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है। जब आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो उससे 5 अपराधों (कलम 420,34) का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि,उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों में इन लोगों का क्या कसूर है, आपने मुझे नहीं पहचाना? ऐसा कहकर वे बोली लगाकर धोखाधड़ी करने, लोगों से सोने के आभूषण और नकदी धोखाधडी जैसे अपराध करते थे। उसके खिलाफ मुंबई, ठाणे, पालघर जिलों में कई मामले दर्ज हैं, आरोपी विजय दत्तराम तांबे, उम्र-54 वर्ष, इनके विरुद्ध 53 अपराध (कलम 420,392,124,379,34) दर्ज है।आरोपी अजय अशोक सावंत, उम्र 50 वर्ष, इनके ख़िलाफ़ 13 अपराध (कलम 380,420,170, 34) दर्ज है।