वृद्ध महिला के आभूषण चुराने के लिए की हत्या कर शव को बोरे में भरकर जलाने का किया प्रयास
वडाला पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार, जाँच में आरोपी ने कबूला अपना गुनाह
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – वडाला पूर्व में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के पास एक महिला का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला था। वडाला पुलिस ने इस महिला की हत्या के मामले में मोहम्मद फैज रफीक सैयद उर्फ बाबा – 27 को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मृत महिला सुगराबी हुसैन मुल्ला – 71 की उसके आभूषण चुराने के लिहाज से हत्या करने की बात कबूली है, वडाला पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। 26 अक्टूबर को एमबीपीटी गेट नंबर 4 और 5 के बीच जले हुए बोरे में एक महिला का शव मिला था। महिला के सिर पर गंभीर चोटें थी,इसके अलावा दोनों हाथों की कोहनियां और पैरों के घुटने टूटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा शव पूरी तरह से जल जाने के कारण शव की पहचान करना भी मुश्किल हो गया था, इस मामले में वडाला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी थी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद जाधव के मार्गदर्शन में वडाला और शिवडी पुलिस की बारह टीमें बनाई गईं। मृतक महिला की पहचान सत्यापित करने के लिए चिंधी गली, नित्यानंदनगर, शहीद भगत सिंह नगर, संगमनगर, मंटुगा, एंटोप हिल, वडाला टीटी, आरए के मार्ग पुलिस थाना सीमा में टीमें रवाना की गई। क्षेत्र में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाई गई। इसी दौरान पता चला कि शहीद भगत सिंह रोड की इंटर्नल दोस्ती को. ऑप. बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला के यहां काम करने वाले सुगराबी हुसैन मुल्ला – 71 पिछले 3 से 4 दिन से काम पर नहीं आ रही है। पता चला कि उनका एक बेटा संगमनगर में और दूसरा बेटा नवी मुंबई के उल्वे में रहता है। जांच में पता चला कि मृत महिला सुगराबी मुल्ला ही थी। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फैज रफीक सैयद उर्फ बाबा – 27 को गिरफ्तार कर लिया है जो वडाला ईस्ट के शहीद भगत सिंह नगर का रहने वाला है। और वह मृतक का परिचित भी था। उसने मुल्ला को चाय पीने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके शरीर पर सोने के आभूषण देखने के बाद महिला की हत्या करने की योजना बनाई। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया। महिला जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने उसे एक बोरे में भर दिया और अपने घर की पहली मंजिल की खिड़की से बाहर फेंक दिया। यह सुनिश्चित करने के बाद कि वहां कोई नहीं है, आरोपी ने उसकी पहचान मिटाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ फेंककर सबूत नष्ट करने की कोशिश की।