उधारी देने से इनकार करने पर महिला दुकानदार के साथ मारपीट
युवकों की टोली ने परिवार के अन्य लोगों को भी बनाया निशाना
मानपाड़ा थाने में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
आकीब शेख
कल्याण – दुकानदार द्वारा उधार देने से इनकार करने पर तीन से चार युवकों की टोली ने दुकान में घुसकर दुकानदार और उनके परिवार वालों की पिटाई कर दी। आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी गाली-गलौज और हाथापाई की है। इस मामले में महिला दुकानदार की शिकायत पर मानपाडा पुलिस ने गौतम उर्फ भोला सिंह, अभिषेक गुप्ता, गोलू और आशु नामक चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। घटना 29 तारीख की शाम 7 बजे की है। मानपाडा थाना क्षेत्र के आडिवली-ढोकली की रहने वाली एक महिला किराना दुकान चलती है। आरोप है कि आरोपी, दुकान पर उधारी में सामान खरीदने के लिए आए थे जो महिला दुकानदार ने देने से इनकार कर दिया। इस बात से खफा होकर आरोपियों ने आपस में प्लानिंग कर दुकान पर धावा बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने महिला दुकानदार की बेटी और उनके देवर के साथ गाली-गलौज करते हुए गुंडागर्दी की। इतना ही नहीं लाठी और डंडे के साथ दुकान में घुसकर परिवार के लोगों की पिटाई की गई। मारपीट में किराना दुकान में रखें सामान को भी नुकसान पहुंचा है महिला की शिकायत पर मानपाडा पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की टीम आगे की जांच करने में जुटी हुई है।