गरीबों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना बायोगैस प्रोजेक्ट

Spread the love

गरीबों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना बायोगैस प्रोजेक्ट

बिना प्रोसेसिंग के छोड़ा जा रहा दुर्गंध युक्त पानी

पानी बंद करने को लेकर ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं का उपोषण

आकीब शेख

कल्याण – बायोगैस परियोजना से दुर्गंधयुक्त पानी छोड़ने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के विभाग संगठक हरेश अंकुश इंगले और शाखा प्रमुख सिकंदर शेख ने मनपा मुख्यालय के बाहर आमरण उपोषण शुरू किया है। उपोषण पर शिवसेना के राहुल पाटील, नासिर शेख, मोहम्मद इस्माइल पठान, गणपत घुगे, एवं शरद पाटील बैठे हुए हैं। बतादें कि कल्याण पूर्व की होमबाबा पहाड़ी पर बने बायोगैस प्रकल्प से छोड़े जाने वाला गंदा पानी सिद्धार्थनगर, कृष्णानगर, पत्रीपुल आदि आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बना हुआ है। विभाग संगठक हरेश इंग्ले ने इस मुद्दे को लेकर सार्वजनिक आरोग्य विभाग, वार्ड ऑफिसर एवं आर्यन एसोसिएट कंपनी से कई बार पत्र व्यवहार कर चुके है, लेकिन इस खतरनाक मुद्दे को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आलम यह है कि पत्रीपुल, कचोरे कृष्णानगर आदि क्षेत्र से बहने वाला दूषित पानी नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना हुआ है।

..गरीबों की बस्ती पर संक्रामक बीमारियों का खतरा..

उपोषण पर बैठे उद्धव गुट के विभाग संगठक हरेश इंगले ने कहा कि 4 सालों से यह समस्या बनी हुई है। मैंने इस बारे में महापालिका से लेकर संबंधित बायोगैस चलाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि से शिकायत की लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। अंत में हताश होकर मुझे उपोषण का रास्ता अपनाना पड़ा। हरेश इंगले ने यह भी बताया कि बायोगैस प्रोजेक्ट से बिना प्रोसेसिंग के गंदा पानी यूं ही नालियों में छोड़ा जा रहा है। उन्होंने इसे बंद करने की मांग की है। इंग्ले ने यह भी कहा कि यदि महापालिका ने जनहित से जुड़े इस विषय पर लक्ष्य केंद्रित नहीं किया, तो गरीबों की बस्ती पर संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

..दुरुस्त करना आवश्यक है..

इस मामले में घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प के कार्यकारी अभियंता अनंत मादगुंडी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उसका निरीक्षण किया गया है। तकनीकी खराबी के चलते दो-तीन जगहों से पानी लीक हुआ है। तकनीकी समस्या को दूर करने में कुछ समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon