लोकल क्राइम ब्रांच ने 4 शातिर चोर को पकड़ा

Spread the love

लोकल क्राइम ब्रांच ने 4 शातिर चोर को पकड़ा

– लाखों रुपये माल बरामद व 3 अपराध का खुलासा 

– दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर से चोरी की गई ब्रिजा मारुति कंपनी की कार का इस्तेमाल किया था

अजहर शेख

पालघर : पालघर जिले की लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने चोरी की एक बडी गुत्थी सुलझाई है। दरअसल, टीम ने 4 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 लाख से अधिक का माल बरामद करते हुए 3 अपराध का खुलासा किया है। यह कार्रवाई पालघर जिले के एसपी बालासाहेब पाटील व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शिरसाट के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के पीआई अनिल विभुते की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, 7 फरवरी 2024 को शिकायतकर्ता के घर (रूम नं.404, बि.नं.ई-3, शादावल इंप्रेशन, सरावली, बोईसर) का अज्ञात चोर ने सेफ्टी दरवाजा का लॉक तोड़कर घर से नकदी व आभूषण समेत कुल मिलाकर 2,12,000 रुपये माल की चोरी की थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने बोईसर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे पुलिस ने उपरोक्त चोर पर कलम 452,380 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, उपरोक्त अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए,बालासाहेब पाटिल, पुलिस अधीक्षक, पालघर ने अनिल विभुते, पुलिस निरीक्षक, स्थानीय अपराध शाखा, पालघर को एक जांच टीम गठित करने और उचित निर्देश देने का निर्देश दिया।तदनुसार, अनिल विभुते, पुलिस निरीक्षक ने पीएसआई गणपत सुले और उनकी टीम की एक टीम तैयार की और उन्हें भेजा। उक्त टीम ने तांत्रिक एवं गुप्त मुखबिर की सहायता से आरोपी को बोईसर से हिरासत में लिया, आरोपी मोहमद शकीब मोहमद शौकत अन्सारी (23),मोहमद उमर महेफुज अहमद (30),फर्मान अहमद मुज्जमील अहमद (41) व मोहमद दानिश मोहमद वरीश मलीक (24),सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के बिजनोर व मेरठ के रहने वाले है। उपरोक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उपरोक्त अपराध करना स्वीकार किया। यह भी पाया गया है कि उक्त आरोपी ने उक्त अपराध को अंजाम देने के लिए सितंबर 2023 में दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर से चोरी की गई ब्रिजा मारुति कंपनी की कार का इस्तेमाल किया था।029295/2023 मालवीय नगर में ब्रिजा मारुति कार चोरी मामले में दर्ज किया गया था। आरोपियों ने उक्त वाहन में उत्तर प्रदेश से मुंबई तक यात्रा की थी और दिन के दौरान पालघर जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन और पालघर पुलिस स्टेशन में चोरियां कीं।पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, उक्त आरोपी से बोईसर थाना अपराध क्र. 54/2024 धारा 454, 380 के तहत माल खोये सोने के आभूषण एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन व दिनदहाड़े चोरी में प्रयुक्त हथियार और महाराष्ट्र से फर्जी नंबर प्लेटें, यानी कुलमिलाकर 7,25,000 रुपये का माल जब्त की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, इनकी गिरफ्तारी से 3 चोरी अपराध का खुलासा हुआ है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक विठ्ठल मनिकेरी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon