विरार पुलिस की कार्रवाई : लाखों रुपये एमडी ड्रग्स के दो लोग धर दबोचे गए 

Spread the love

विरार पुलिस की कार्रवाई : लाखों रुपये एमडी ड्रग्स के दो लोग धर दबोचे गए 

अजहर शेख 

वसई : विरार पुलिस स्टेशन (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) अंतर्गत मनवेलपाडा इलाके से अपराध जांच शाखा की टीम ने 20 लाख से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है, आगे की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई राजेंद्र कांबले व क्राइम पीआई अभिजित मडके के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के पो.उप.निरी ज्ञानेश्वर कोकाटे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि विरार पुलिस स्टेशन सीमा के में 21 दिसंबर को 14.45 बजे मोहक सिटी केपास, मनवेलपाड़ा, विरार (पश्चिम) में दो शख्स एम.डी (मॅफेड्रॉन) ड्रग्स बेचने आने वाले है, ऐसी सूचना विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा टीम को मिली, जिसके बाद उक्त सूचना को वरिष्ठजनों को देते हुए टीम ने तत्काल उक्त स्थान पर जाल बिछाया तथा वरिष्ठजनों द्वारा दिये गये निर्देश एवं आदेश के अनुसार आरोपी को हिरासत लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहमद इशाक शेख (34) व मोहमद मोईनुद्दीन शेख (25), निवासी-रा.धारावी, मुंबई के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से 97 ग्राम वजन एम.डी (मॅफेड्रॉन) ड्रग्स कुलमिलाकर 19,40,000 रुपये का माल बरामद किया है साथ ही वजनकाटा व एक बुलेट मोटर साईकिल आदि कुल मिलाकर 20,90,630 रुपये का माल जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि,उक्त आरोपी के खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon