मीटर कटिंग के लिए गई एमएसईबी की महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट

Spread the love

मीटर कटिंग के लिए गई एमएसईबी की महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट

भाजपा की पूर्व नगरसेविका और उसके पति पर मामला दर्ज

6 हजार रुपये बकाया था बिल

आकीब शेख

कल्याण – बीजेपी की पूर्व नगरसेविका द्वारा एमएसईबी की महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। ग्राहक द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने पर एमएसईबी के कर्मचारी इलेक्ट्रिक मीटर कट करने के लिए गए थे, जहां बीजेपी की पूर्व नगरसेविका हेमलता पावशे और उनके पति कैलाश पावशे द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की गई है। जानकारी के मुताबिक एमएसईबी के काटेमानिवली विभाग में कार्यरत पल्लवी टोले और प्रिया पडवल रिकवरी के लिए फील्ड पर गईं थी। नामदेव पावशे नामक ग्राहक ने लगभग 2 महीने से बिल का भुगतान नहीं किया था, उनका 6 हजार रुपये बकाया था। महिला कर्मचारियों ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद भी ग्राहक के द्वारा बिल की रकम नहीं चुकाने पर उनका मीटर काटने का आदेश मिला था। आदेश के तहत महिला कर्मचारियों ने जब मीटर निकाला तो पूर्व नगरसेविका और उनके पति, कर्मचारियों से झगड़ा करने लगे। आरोप है कि उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की और अभद्र भाषा का उपयोग किया। इसके बाद एमएसईबी के कर्मचारियों ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में हेमलता पावशे और पति कैलाश पावशे पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon