असली पुलिस ने नकली पुलिस को पहुंचाया हवालात

Spread the love

असली पुलिस ने नकली पुलिस को पहुंचाया हवालात

खाकी वर्दी परिधान कर पुलिस बनकर घूम रहा था धोखेबाज

आकीब शेख

कल्याण – खाकी वर्दी परिधान कर नकली पुलिस बनकर लोकल ट्रेन में घूमने वाले एक धोखेबाज को कल्याण रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम अभिषेक सुखदेव सानप (23) बताया गया है, जो नासिक जिले के सिन्नर तालुका का निवासी है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याण जीआरपी की हद में कार्यरत पुलिसकर्मी रोशन खाड़े, 19 अक्टूबर की रात वासींद रेलवे स्टेशन पर नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। रात 1 बजकर 24 मिनट पर वासिंद स्टेशन से मुंबई की दिशा में जाने वाली एक लोकल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 से छूटने वाली थी। तभी एक संदिग्ध खाकी वर्दी पहनकर लोकल ट्रेन में चढ़ा, जो खुद को पुलिस कह रहा था। लेकिन असली पुलिसकर्मी रोशन खाड़े को उसकी हरकतों पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर संदिग्ध ने यहां-वहां की बातें बनाने लगा। जिससे खाड़े को समझ आया कि खाकी वर्दी पहन कर घूम रहा है यह शख्स नकली पुलिस है। इसके बाद असली पुलिसकर्मी खाड़े ने उस धोखेबाज को कल्याण जीआरपी थाने लाया। कड़ी पूछताछ में धोखेबाज ने अपना नाम अभिषेक सुखदेव सानप बताया है। तमाम तरह की पूछताछ के बाद कल्याण जीआरपी ने फर्जी पुलिसकर्मी अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon